भारत मे कोरोना वायरस का भयावह रूप; रहें सुरक्षित

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

भारत में कोरोना वायरस अपने उफान रूप में है | कोरोना वायरस का प्रकोप कितना ज़यादा है इसका अंदाजा हम इसके रोजाना बढ़ते आंकड़ों के साथ लगा सकते है |

बता दें की, शनिवार को दुनिया के टॉप-50 संक्रमित देशों में मिलाकर 3.91 लाख लोग संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि अकेले भारत में 3 लाख 92 हजार 459 मरीजों की पहचान हुई है। मतलब 50 देशों के टोटल केस से भी एक हजार ज्यादा मरीज तो सिफर भारत में मिले है।

लेकिन इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2 राहत की खबरें भी सामने आईं है । पहली ये कि शु्क्रवार के मुकाबले शनिवार को संक्रमितों की संख्या में 9555 की कमी देखी गई है। साथ ही शुक्रवार को भी देश में 4 लाख 2 हजार 14 संक्रमित लोगो का रिकॉर्ड देखा गया था, जो शनिवार को घटकर 3 लाख 92 हजार 459 पर पहुंच गया।

दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं, भारत में 3,684 मरीजों ने दम तोड़ दिया। ब्राजील में मरने वालों की संख्या 2,278 रही, और तीसरे नंबर पर अमेरिका रहा। यहां शनिवार को 661 लोगों ने जान गंवाई।

बीते 24 घंटो में देश में कोरोना महामारी के आंकड़े:-

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.92 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,684
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.08 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.95 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.59 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.15 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 33.43 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *