नगर परिषद खगौल में 1 करोड़ 46 लाख रुपये लाभ का अनुमानित बजट पारित

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK) 

खगौल। नगर परिषद खगौल के वित्तीय वर्ष 2022-23 बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद श्रीमती रिकू कुमारी के द्वारा किया गया।

बजट के तकनीकी बिदुओ पर चर्चा ट्रोस कंपनी के म्यूनिसिपल फिनांस एक्सपर्ट अमित बसाक के द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, वार्ड पार्षद दीपक पासवान, महेंद्र कुमार सिंह,भरत पोद्दार, रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू, श्रीमती रीना देवी, प्रियंका राय, ज्योति, शोभा, बेबी देवी, विभूति भूषण शाह,राम प्रवेश चौधरी, अलका कुमारी, आरती कुमारी, श्रीमती मानो देवी, प्रधान सहायक मनोज कुमार एवं अन्य पार्षदगण मौजूद थे।

बजट को सदन के सदस्यों द्वारा नगर के विकास के अनुरूप बताया गया एवं ध्वनि मत से पारित किया गया।

वितीय वर्ष 2021-22 के बजट का मुख्य सारांश इस प्रकार है : नगर परिषद् खगौल के वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि आंतरिक राजस्व केंद्र सरकार, राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति 74 करोड़ 91 लाख रुपये का अनुमान किया गया है तथा कुल व्यय 73 करोड़ 45 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, अंत में अनुमानित अंतिम अवशेष की राशि या लाभ की राशि लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपये रहने का अनुमान है।

नगर परिषद् प्राप्ति एवं व्यय के मुख्य स्रोत 1. नगर परिषद् खगौल क्षेत्र के बकायेदार से सम्पत्ति कर , मोबाइल कंपनी से बकाया मोबाइल टावर शुल्क , दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस शुल्क की वसूली की जायेगी।

जिन लोगों के द्वारा होल्डिंग कर का भुगतान समय पर नहीं किया जायेगा। उन पर बिहार नगरपालिका कर एवं गैर कर विनियम 2014 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्यय 1. डोर टू डोर कचरा संग्रह सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट मद एवं शहर को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए करीब 4 करोड़ रूपये का उपबंध किया गया है।

2. पूंजीगत व्यय में विभिन्न सरकारी योजनाओं में करीब 49 करोड़ 80 लाख खर्च होगे जिसमे प्रमुख खर्च इस प्रकार है जिसमें नगर पालिका के नए लैंड फिल साईट जमीन एवं अन्य जमीन 10 करोड़ मार्केट काम्प्लेक्स 2 करोड़ , सामुदायिक भवन 2 करोड़ , रैन बसेरा

ओल्डऐज होम 1 करोड़ 50 लाख, शवदाह गृह सहित मोक्षधाम 50 लाख, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन 2 करोड़, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, 50 लाख, पुस्तकालय, 30 लाख, वेंडर जोन 1 करोड़, रोड, नाला एवं स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण हेतु 14 करोड़,

जलापूर्ति प्रणाली एवं जल जीवन हरियाली योजना हेतु 3 करोड़, पब्लिक लाइट हेतु 1 करोड़, ओपन जिम एवं पार्क विकास 25 लाख, नगर पालिका ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्रों, मशीनरी सफाई एवं अन्य उपकरण एवं शव वाहन क्रय हेतु 4 करोड़, सम्पत्ति कर वसूली साफ्टवेयर हेतु 50 लाख, डस्टबिन के लिए 50 लाख रूपये खर्च करने का उपबंध किया गया है।

साथ ही बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 82 के अंतर्गत संसाधनों का 25 % शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाओं हेतु कर्णाकित करने का प्रावधान है जिसमें उपलब्ध राशि का 25.85 % अर्थात् 19 करोड़ 36 लाख लगभग रुपया उपबंध किया गया है।

नगर परिषद खगौल द्वारा दुर्घटना के शिकार एव अस्वस्थ्य मरीजों को अस्पतालों में ले जाने हेतु एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की जायेगी एव मृतक शवों को मुक्तिधाम तक ले जाने हेतु शवदाह वाहन की सुविधा में आगामी समय में कार्यालय नगर परिषद के स्तर से शुरू की जायेगी।

सरकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने एवं नगर परिषद के आंतरिक राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से टाउन प्लानिंग के अंतर्गत नगर निकाय द्वारा सभी भवनों का जियो टैगिंग करते हुए फोटो संकलित करने का कार्य करेगी एवं नगरपालिका के अनुमोदन से सभी मकानों को क्यू आर कोड आधारित होल्डिंग संख्या प्रदान करेगी ।

जिससे जलापूर्ति सम्बधता से संबंधित सूचना एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण से संबंधित सूचना को एकत्रित करने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *