पटना (BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दुर्गापूजा का त्योहार इस करोना काल में थोड़ा फीका सा लगा पर चुनावी कुरुक्षेत्र में कभी कोई जंगलराज का युवराज बन जाता है तो कोई क़ानूनी व्यवस्था को महिसासुरी वयस्था बता कर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रखता है.
बिहार में होगा महिससुरी व्यवस्था का वध
10 नवंबर को किसकी सरकार बनेगी ये मालूम हो जाएगी पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 10 नवंबर को महिसासुरी व्यवस्था का वध होगा और बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. चिराग ने कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है. मुंगेर में हुई घटना को लेकर भी चिराग ने नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ वह एक बहुत हीं शर्मनाक घटना है. बिना आदेश के गोली चलना और लाठी चार्ज नहीं हो सकता. 10 तारीख को दुर्गा माँ भक्त इस महिससुरी व्यवस्था का अंत करेंगे.