पटना ( BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क )। चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. बिहार में शराबबंदी और ‘7 निश्चय’ योजना में भ्रष्टाचार को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोला है और जेल तक भेजने की बात तक कह डाली थी.
चिराग के इन आरोपों पर जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल चिराग पासवान को शालीनता के साथ रहने की नसीहत दी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने चिराग पर हमला करते हुए कहा कि चिराग जमूरा हैं जो किसी और की धुन पर नाच रहे हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए चिराग ने कहा कि यदि मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है ? चिराग़ ने कहा कि उन पर प्रधानमंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जा रहा है और इसके बाद यदि उन्हें जमूरा कहा जा रहा तो यह किसका अपमान है. आप मुझे जमूरा कहकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं.
आयोजित प्रेस वार्ता में चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ जांच की बात पर जदयू में इतनी बेचैनी क्यों है. आखिर जांच की बात से इतने परेशान क्यों हो गए हैं सीएम नीतीश कुमार. चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी जांच का वादा किया है और अगर सरकार बनी तो जांच कराई जाएगी.
अनुराग