एनवी रमना ने चीफ जस्टिस का पद संभाला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

NEW DELHI (BNN- डेस्क)|

आस्था की रिपोर्ट

देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस रमना ने CJI एसए बोबडे की जगह ली है. 23 अप्रैल को जस्टिस बोबडे रिटायर हो गए.

जस्टिस रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था. 10 फरवरी 1983 को उन्होंने वकालत की शुरुआत की. 27 जून 2000 को वे आंध्रप्रदेश के हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए. जस्टिस रमना को फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था.

इन तीन एतिहासिक फैसलों मे शामिल रहे जस्टिस रमना

1. वे उस ऐतिहासिक बेंच में भी शामिल थे, जिसने 13 नवंबर 2019 को CJI के ऑफिस को RTI के दायरे में लाने का फैसला दिया था.

2. जस्टिस रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने जनवरी 2021 में फैसला दिया कि किसी घरेलू महिला के काम का मूल्य उसके ऑफिस जाने वाले पति से कम नहीं है.

3. जस्टिस रमना ने 10 जनवरी 2020 को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट के निलंबन पर तत्काल समीक्षा करने का फैसला सुनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *