चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडू के राज्यपाल से मिला

पटना। गुरुवार को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुभाष पटवारी के नेतृत्व में तमिलनाडू के राज्यपाल रविन्द्र नारायण रवि से राजभवन, पटना में मिला ।

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के साथ बिहार के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास पर चर्चा हुई । महामहिम राज्यपाल ने तमिलनाडू में हो रहे औ‌द्योगिक विकास का उल्लेख करते हुए प्रतिनिधिमंडल को बताया कि एक-एक उत्पाद का अलग-अलग औ‌द्योगिक पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि तमिलनाडू में इंजीनियरिंग उ‌द्योग, ऑटोमोबाइल, पेपर, लेदर, टेक्सटाइल, केमिकल एंड प्लास्टिक उ‌द्योग में बहुत अच्छा काम हो रहा है। साथ ही उन्होंने चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल को वहाँ के औ‌द्योगिक इकाइयों के भ्रमण के लिए आमंत्रित करते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया ।

प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व उपाध्यक्ष एन० के० ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन तथा कार्यकारणी सदस्य अशोक कुमार तथा अजय कुमार सम्मिलित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *