संयुक्त ट्रेड यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क)| संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के तहत जमुई जिला में संयुक्त ट्रेड यूनियन वामपंथी दलों एवं राजद और कॉन्ग्रेस ने जमुई शहर के कचहरी चौक से बिरोध मार्च निकालकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए स्व अभय सिंह स्मारक स्थल पर सभा मे तब्दील हो गया.

बेरोजगारी एक हम मुद्दा 

रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी व कमरतोड़ महंगाई, गुलामी के चार कानूनों, कंपनी राज निजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने , संविधान और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ आज पूरे देश में हड़ताल कर विरोध मार्च निकाला गया. अभय सिंह स्मारक स्थल से मार्च निकालकर बाजार पोस्ट ऑफिस होते हुए फिर अभय सिंह स्मारक स्थल पर सभा में तब्दील हो गया.

मौके पर उपस्थित गण

मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह बासुदेव राय आयशा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब भाकपा नेता गजाधर रजक, राजद जिलाध्यक्ष सरयुग यादव,शिव शंकर सीटू नेता शंकर साह, सूरज मोहन राव ने भी सभा को सम्बोधित किया साथ ही विरोध प्रदर्शन में हैदर अंसारी, ब्रह्मदेव ठाकुर, इंदु देवी हेमलता देवी, नरेश यादव, शंकर शाह, सुभाष सिंह जयराम तुरी, यादव सुरेंद्र यादव, बासुदेव किस्को, छब्बू मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

उपस्थित गण द्वारा बोली गई मुख्य बातें

  • संविधान दिवस पर अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रही हैं ये सरकार-शम्भू शरण
  • गुलामी के चार श्रम कोर्ट कानूनों को वापस ले सरकार- बाबू साहब
  • किसान विरोधी कृषि कानून वापस नहीं लेगी सरकार तो उग्र होगा आंदोलन-बासुदेव राय

 

विजय कुमार की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *