PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|
श्रेया की रिपोर्ट
सीबीएसइ गुरुवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में 12वीं का नतीजा करने का फार्मूला पेश करेगा। बोर्ड द्वारा फार्मूला तय करने के लिए बनाई गई 12 सदस्यीय कमेटी बुधवार देर रात तक फार्मूला को अंतिम रूप देने में जुटी रही।
बता दें की अधिकांश सदस्य 10वीं, 11वीं के नतीजे और 12वीं कक्षा के इंटरनल अस्सेस्मेंट को मिलाकर रिजल्ट बनाने के फार्मूला पर सहमत हैं। हालाँकि, इस बात पर कुछ मतभेद था की इन कक्षाओं के इनपुट को 12वीं का नतीजा तैयार करने के लिए कितना वेटेज दिया जायेगा।
मालूम हो की जो छात्र बोर्ड के नतीजा बनाने के फार्मूला से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें अनुकूल समय मिलने पर परीक्षा देने का अवसर भी दिया जाए। बोर्ड का प्रयास यह है की नतीजे 15 अगस्त से पहले ही घोषित किए जाए, ताकि उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश दोनों ही जगहों पर उनको दाखिला के अवसर से वंचित ना रहें।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं के नतीजा तैयार करने के फार्मूला में 10वीं व् 11वीं कक्षा के नतीजों को 30-30% और 12वीं के प्रैक्टिकल सहित इंटरनल अस्सेस्मेंट को 40% वेटेज देने पर अधिकांश सदस्य सहमत थे।