नितीश की सभा में अव्यवस्था फैला रही राजद – चंद्रिका राय

पटना ( बिहार NEWS NETWORK – डेस्क)। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खगड़िया और बेगुसराय में शनिवार 24 अक्तूबर, 2020 को अपनी चुनावी रैलियों में जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए किऐ गए सरकारी उपायों को गिनाते हुए अपनी शांत छवि के अनुकूल नयी पीढ़ी के उन लोगों से, जो उनकी सभा में लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, कहा कि वे अपने माता पिता से लालू यादव जी के शासन काल के उस दौर के बारे में पूछ लें जब अपहरण उद्योग चरमोत्कर्ष पर था, उनकी शिक्षा के लिए कोई स्कूल या उद्योग धंधे न तो आरम्भ हुए न हीं निर्माणाधीन थे. उन्होंने चौदह साल के शासन में अपने स्वयं के स्वार्थ साधन को वरीयता दी और जब चारा घोटाले में जेल गए तब अपनी पत्नी राबरी देवी को राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी दी.

नितीश कुमार शांत छवि के नेता जाने जाते हैं और बेगुसराय में अपनी चुनावी सभा में लालू यादव के समर्थन में नारे लगाने वाले लोगों को अपनी चिरपरिचित शांत शैली से समझाते हुए उन्होंने भटके हुए नौजवानों से जंगलराज शासन के बारे में अपने माता पिता से उस दौर की जानकारी लेने की सलाह देते हुए राज्य की जनता को भरोसा दिया कि उनके शासन काल में गलत काम करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएगें.

बिहार में आगामी चुनाव में पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या में लगभग 50% की कमी आई है और 30 साल से कम उम्र के मतदाताओं की संख्या में भी 12% की कमी आई है. इसलिए इस साल चुनाव में परंपरागत मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने की संभावना अधिक है.

बीते सप्ताह भी सारण में नितीश कुमार की चुनावी रैली में कुछ राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा लालू यादव के समर्थन में नारे लगाने की घटना घटित हूई थी तब मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा था कि जो उन्हें वोट नहीं देना चाहते हैं वे जा सकते हैं! इस घटना के बाद जनता दल युनाइटेड के उम्मीदवार और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने राजद पर नितीश की चुनावी सभाओं में अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया.