ब्लड बैंक में भाजपा महिला मोर्चा ने किया रक्तदान

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

अपील : रक्तदान कर जरुरतमंद रोगियों को नया जीवन दें – नेहा सिंह

बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से ,केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर सात साल बेमिसाल सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण के दौरान जारी लॉक डाउन में बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पटना एम्स, ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया | इस की जानकारी ब्लड बैक की प्रभारी नेहा सिंह ने देते हुए कहा कि इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजबन्ती झा और मीडिया प्रभारी के शोभा सिंह सहित सात सदस्याओं ने रक्त दान की है |

नेहा सिंह ने कहा कि किसी भी दुर्घटना, रक्‍तस्‍त्राव, प्रसवकाल , रोगी के शरीर में खून की कमी और ऑपरेशन आदि में खून की आवश्‍यकता पडती है। इस समय में जरुरतमंद रोगियों के लिए निःस्वार्थ सेवा भाव से किया गया रक्तदान ,सब से बड़ा दान है | रक्तदानकर्ताओं को कितनी ख़ुशी होती है,जब उसके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल जाता है |

कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से उसकी जिंदगी बच जाती है तो आपको कितनी खुशी होगी। हालांकि एक समय था, जब चिकित्सा विज्ञान इतना विकसित नहीं था और किसी को पता ही नहीं था कि किसी दूसरे व्यक्ति का रक्त चढ़ाकर किसी मरीज का जीवन बचाया जा सकता है।

उस समय रक्त के अभाव में असमय होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा था किन्तु अब स्थिति बिल्कुल अलग है | लेकिन फिर भी यह विड़म्बना ही कही जाएगी कि रक्तदान के महत्व को जानते-समझते हुए भी रक्त के अभाव में आज भी दुनियाभर में हर साल करोड़ों लोग असमय ही काल के ग्रास बन जाते हैं |

दरअसल रक्तदान के महत्व को लेकर किए जाते रहे प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं, जैसे रक्तदान करने से संक्रमण का खतरा रहता है, शरीर में कमजोरी आती है, बीमारियां शरीर को जकड़ सकती हैं या एचआईवी जैसी बीमारी हो सकती है।इस तरह की भ्रांतियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जाते रहे हैं किन्तु अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार रक्तदान करने से शरीर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता बल्कि रक्तदान से तो शरीर को कई फायदे ही होते हैं। जहां तक रक्तदान से संक्रमण की बात है तो सभी स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा रक्त लेते समय विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानक तरीके अपनाए जाते हैं, इसलिए संक्रमण का कोई खतरा नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *