अध्यक्ष माया शंकर और सचिव बने राम विलास पांडे
पटना। बिहार तैराकी संघ की 12वीं विशेष आमसभा का आयोजन पी एंड टी कोऑपरेटिव, पटना जीपीओ के सभा भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सचिव राम बिलास पांडे ने गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, इसके बाद वर्ष 2024 से 2028 तक के लिए नए कार्य समिति का चुनाव किया गया। इसमें निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार,वरीय अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रेखा कुमारी, अधिवक्ता उपस्थित रहीं। भारतीय तैराकी फेडरेशन के पर्यवेक्षक भास्कर दास की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। आम सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राम विलास पांडे ने किया।
आज की विशेष आमसभा में
अध्यक्ष – माया शंकर,
कार्यकारी अध्यक्ष – ओमप्रकाश राय ,
अध्यक्ष फाइनेंस कमेटी- डीके सिंह,
लाइफ प्रेसिडेंट – प्रभाकर नंदन प्रसाद,
उपाध्यक्ष – विभा कुमारी,उपेंद्र कुमार, एन डी शुक्ला, सत्यनारायण प्रसाद एवं अनिल कुमार चुना गया।
सचिव – राम बिलास पांडे ,
संयुक्त सचिव – अखिलेश्वर नाथ तिवारी, प्रमिला लाल, पंकज कुमार एवं कुंदन राज कोषाध्यक्ष – मोहन कुमार सिन्हा बने,जबकि
सहायक कोषाध्यक्ष – विनोद कुमार ,
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – मनोज कुमार शर्मा,मनोज कुमार झा, अमित कुमार ठाकुर, एसोसिएट जॉइंट सेक्रेटरी- हरिशंकर चौधरी, विकास तिवारी अमित कुमार साईं नॉमिनेटेड मेंबर्स- गजेंद्र कुमार, कुमुद रंजन, कुमार अमित, अमन राज, चंदन कुमार, अशोक कुमार, रमाकांत पांडे, राहुल राय एवं प्रहलाद गुर्दा निर्वाचित हुए।।