जमुई में प्रतिरोध मार्च , पुतला दहन कार्यक्रम किया गया

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

भीम आर्मी व sc/st संघ द्वारा जमुई में प्रतिरोध मार्च निकालकर पुतला दहन किया इस कार्यक्रम का अध्यक्ष्यता गोल्डन अम्बेडकर -आजाद समाज पार्टी राज्य प्रमंडल प्रभारी बिहार संचालन- गरीब मांझी ने किया।

दिनांक-28/12/2021 समय-12 बजे से 3 बजे तक जमुई अम्बेडकर चाॅक से बाजार, थाना चाॅक, महिसौडी, धर्मशाला होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर वक्ताओं द्वारा संबोधन कर अम्बेडकर चाॅक पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी पर अपमानित व धमकी देने वाले भाजपा नेता गजेंद्र झा का पुतला दहन किया जाएगा।और एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी महोदय जमुई को ज्ञापन सौंपा।

पत्र के अनुसार बिषय- पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी पर अपमानित व धमकी देने वाले भाजपा नेता गजेंद्र झा के विरूद्ध स्थानीय थाना में SC/ST धारा के तहत जान,माल सुरक्षा के लेकर मुकदमा दर्ज कराने के सम्बन्ध में। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी ने अपने समुदाय महादलित जागरूकता के लेकर अंधविश्वास से हटकर शैक्षणिक वैज्ञानिक आधार ध्यान आकर्षित करने की वार्तालाप एक सभा में सम्बोधित कर रहे थे।

जिसके लेकर मीडिया के माध्यम से भाजपा नेता गजेंद्र झा पटना निवासी ने अपमानित भाषा बोलते हुए दिनांक 19/12/2021 को मीडिया के माध्यम से पैर तोड़ना और जीव काट लेने की बात कहा जिससे हम सभी दलित महादलित बहुजन समाज के लोगों पर गहरा ठेस पहुंचा । जब पूर्व मुख्यमंत्री के साथ खुला धमकी मिल सकता है तो हम सभी दलित महादलित परिवार पर दबंग लोगों ने कभी भी किसी तरह का हमला कर सकता है।

जिससे सुरक्षित नहीं रह सकते है और दहशत में हूं। क्योंकि जिस दिन से गजेंद्र झा ने अपमानित बात किया उस दिन से उस समाज के लोगों ने चौक चौराहे गांव मुहल्ले में हम लोगों को उदाहरण देकर ताना देता है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी को सुरक्षा बढ़ाते हुए गजेंद्र झा सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए हर क्षेत्र के कमजोर वर्गों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारी को ध्यान आकर्षित करबाया जाय।

मौके पर अनिल रविदास सरपंच जीत झिंगोई, मनोज दास भीम आर्मी प्रभारी जमुई, संतोष मांझी जिला अध्यक्ष मुसहर भूंईया संघ, साहेब मांझी, नितेश्वर आजाद, राहुल दास, गौतम पासवान, किशुन दास , बुल्लू मांझी,शिवटहल मांझी , मोहम्मद समरूद्दीन, मनोज मांझी, नंदलाल रविदास, तुलसी देवी गुड़िया देवी, सुदामा मांझी , अमिरका पासवान, सहित हजारों दलित उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *