आर्म्स के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम 7:00 बजे के करीब जमुई से दवा लेकर कन्हैया वरनवाल बरहट जा रहे थे. मलयपुर थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के पास 3 लुटेरे ने घेरकर छिनौति करनी चाही और उनको रोक कर बाईक कि चाभी भी छिन लिया. किसी तरह जान बचाकर व्यवसायी वहां से बाईक लेकर पैदल भागे.

घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने तीनों लुटेरों को घटनास्थल से धर दबोचा व बरहट के पीड़ित दबा व्यवसायी कन्हैया बरनवाल पिता गणेश वरनवाल से पूरी मामले की पुछ ताछ कर रही है.

कन्हैया बरनवाल ने बताया कि तीनो लुटेरा सतगमा से ही ग्लैमर वाईक से पीछा करते आ रहे थे. मलयपुर मिडल स्कूल के पास सुनसान पा कर मुझे रोक दिया और बाइक की चाभी निकाल कर मारपीट और गाली गलौज करने लगे. मलयपुर बस्ती के नदी किनारे सुनसान सड़क किनारे जब वह मुझे ले जाने लगे तभी मौका मिलते हि मैं मलयपुर की ओर आपना बाईक लेकर भाग निकला. भागने के क्रम में मुझे मलयपुर थाना के नजदीक देख लुटेरे भगने लगे.

इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार, एसआई विद्ययानन्द कुमार व आदित्य रंजन एवं पुलिस बल के जवानों ने घटनास्थल से तीनों लुटेरों को धर दबोचा.

लुटेरों की पहचान कर ली गई है जो की टाउन थाना क्षेत्र के लगमा निवासी अमन उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ टाईगर,पिता सकिन्द्र मंडल के रूप में की गई. वहीं दो कि पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार पिता बिरेन्द्र रावत,सोनू कुमार पिता किरासन रावत के रूप में हुई है.

वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अमन उर्फ अभिषेक उर्फ टाईगर के पास से तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा सहित दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. जबकि इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने पर पता चला कि इन के उपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीनों लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *