एंटी-जेन किट भेजने वाले गिरोह के धंधेबाज उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एंटीजेन किट का धंधा करने वाले एक गिरोह का वहां की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ की एसओजी ने टीम ने सिद्धार्थनगर रेलवे क्रासिंग के पास जाल बिछाकर कार से चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। साथ ही दो हजार एंटीजेन किट भी बरामद किया।

बता दें की एंटीजेन किट को दो गत्तों में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार होने वाले धंधेबाजों में चार लोगों को पकड़ा गया है। इन चारों पर स्थानीय थाना में केस भी दर्ज कराया गया है और इसके बाद जेल भेज दिया गया है। ये चारो अपराधी यूपी के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बतौर संविदाकर्मी हैं।

पूछ ताछ के दौरान पता चला की उनका एक गिरोह पटना में भी है। हालाँकि, यूपी पुलिस ने पटना पुलिस से इस मामले में संपर्क नहीं किया है। आपको बता दें की इस क्रम में 23 लाख की 2 हजार एंटीजेन किट बरामद किये गए हैं। कोरोना काल में इन दवाइयों की ऐसी धंधेबाज़ी काफी बढ़ गायें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *