पटना। कुशवाहा अभियंता फोरम के वार्षिक आमसभा का आयोजन मौर्य पथ पटना स्थित कुशवाहा अभियंता भवन मे किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष इंजिनियर ओम प्रकाश सिंह ने किया। वहीँ दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन इंजिनियर उपेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।
फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु पूरे देश भर से फोरम के पदाधिकारी और सदस्य अपने परिवार सहित पहुंचे थे। इस अवसर पर वक्ताओ ने फोरम द्वारा किये जा रहे कुशवाहा समाज के कल्याण के लिए कल्याण योजना, मैरेज ब्यूरो,जगदेव स्मृति छात्रवृति योजना आदि के साथ फोरम में 13 बार महासचिव रहे इंजीनियर शिवधारी सिंह, सचिव मौर्य बिहार गृहनिर्माण द्वारा किये गए कार्यों पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से इंजिनियर मनोज कुमार,गंगा प्रसाद महतो,निर्मल कुमार सिंह,विजय कुमार, रामानंद मंडल,नंदकिशोर सिंह, निरंजन सिंह,अजय कुमार वर्मा,विजय कुमार, जवाहर लाल सिंह,रामदरस सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा आदि ने अपने अपने वक्तव्य रखे।