परिवहन विरोधी मोदी सरकार को  हटाने के लिए चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

पटना। महागठबंधन के समर्थन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के सदस्यों ने कामरेड राजकुमार झा के अगुआई में मंगलवार को पूरे दिन ऑटो चालकों, ई रिक्शा चालकों,कैब चालकों बस चालकों एवं टैंकलॉरी चालकों के बीच परिवहन विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करके परिवहन कर्मियों की बात करने वाले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
सुबह बैरिया बस स्टैंड से शुरू करके पटना सिटी स्टेशन,सिटी चौक,माल सलामी, गायघाट, अगमकुआँ,राजेंद्र नगर, कंकड़बाग,मीठापुर, सिपारा इंडियन ऑयल,गांधी मैदान, जीपीओ गोलंबर होते हुए जनसंपर्क पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड पहुंचकर एक बड़ी सभा में तब्दील हो गया।इस सभा में पटना साहिब लोकसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अंशुल अभिजीत पहुंचे। ऑटो स्टैंड में मौजूद चालकों ने अंशुल जी का जोरदार स्वागत किया एवं उन्हें आश्वस्त किया कि पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा के अंर्तगत सभी परिवहन कर्मी एवं उनके परिवार 1 जून को पूरी मुस्तैदी के साथ महागठबंधन को वोट करके मोदी सरकार के द्वारा परिवहन उद्योग पर किए गए हमले का हिसाब चुकता करेंगे। सभा की अध्यक्षता फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने की जबकि संचालन पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव ने किया। इस सभा में विभूतिपुर से सीपीआईएम के विधायक डॉ अजय कुमार, सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी, सीटू बिहार के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा,एआईसीटूयू के नेता मुर्तजा अली,ऑटो मेन्स यूनियन के नेता अजय पटेल,पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के नेता मनोज कुमार,राकेश कुमार, अरविंद कुमार, सत्येंद्र लाल सुनील कुमार,सूरज कुमार प्रमोद कुमार गुप्ता,पटना जिला ई रिक्शा चालक संघ के नेता मनोज कुमार,संतोष कुमार,हिमांशु कुमार, बिहार स्टेट मोटर कैब यूनियन के नेता कन्हैया कुमार,प्रभात कुमार,गौरव कुमार के अलावा सैंकड़ों की संख्या में अन्य चालक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *