शिक्षको के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध जे एन लाल कॉलेज के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

खगौल। गुरुवार को जगत नारायण लाल महाविद्यालय शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों ने FUTAB और FUSTAB के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन में साथ देने हेतु कालेज के संस्थापक जगत नारायण लाल जी की मूर्ति के पास एकत्र होकर शिक्षको के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध काला पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। सचिव डॉ शुभांगी त्रिपाठी ने बताया कि यूनिवर्सिटी सिस्टम में आचार्य गणों की स्वायत्तता पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं वो बिहार के शिक्षा के विकास में बहुत बड़ी बाधा है। आए दिन नए नए मुद्दे उठाकर वेतन और पेंशन पर रोक लगाने की प्रवृत्ति बिल्कुल अस्वीकार है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में यदि शिक्षक हित के मुद्दे राज्य स्तर पर शिक्षक महासंघ उठाता है तो उसके पदाधिकारियों के वेतन और पेंशन भी रोक दिए जा रहे हैं। ऐसी दमनकारी नीतियों का पूर्ण उन्मूलन होना चाहिए अन्यथा ये धरना प्रदर्शन अब विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से आगे बढ़कर राजधानी में सड़कों पर आएगा। यदि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो फिर इस बार शिक्षक दिवस को भी ब्लैक डे के रूप मे मनाया जाएगा। आज के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार,वरीय प्राध्यापक प्रो.निखिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ सैयद सरवर इमाम,डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, शशिकांत प्रसाद, डॉ राज नारायण सिंह उपस्थित थे। अन्य सदस्यों में डॉ अवन्तिका कुमारी,डॉ पल्लवी, डॉ सरिता सिन्हा, डॉ. सुषमा कुमारी,डॉ मणिराम, डॉ प्रीतम सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *