PATNA ( BIHAR NEWS NETWORK – DESK)|सरकार के फैसले के खिलाफ है पूरा ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन. सीटू समेत सभी सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन के आवाहन पर 26 नवंबर को होनेवाले देशव्यापी हड़ताल का ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने पुरजोर समर्थन किया है. प्रदेश के महासचिव राज कुमार झा, बिजली प्रसाद,सतेंदर कुमार, देवेंद्र तिवारी, विजय नाथ राय, चंचल मुखर्जी, पंकज मिश्रा आदि ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि तमाम व्यावसायिक वाहनों का फरवरी से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक का पूरी तरह से रोड टैक्स माफ किया जाए.
रोक लगाने के फैसले के खिलाफ ट्रेड यूनियन
ट्रेड यूनियन ने कहा कि 31 मार्च 2021 से पूरे बिहार में एवं 31 जनवरी 2021 से पटना में डीजल की गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला जो सरकार द्वारा लिया गया है, को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना इस तरह के आदेश को पारित नहीं किया जाए. तमाम परिवहन मजदूरों के लिए राशन कार्ड सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू किया जाए, सहित अन्य मांगों को लेकर पूरा ट्रेड यूनियन 26 नवंबर 2020 को बुलाए गए देशव्यापी हड़ताल का बिहार के तमाम परिवहन मजदूर,परिवहन मित्र कामगार संघ समर्थन करते है.