जमशेदपुर। भोजपुरी फिल्म अभिनेता राहुल सिंह राजपूत ने प्रेस वार्ता कर आकांक्षा दुबे की मौत पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि कोई भी कलाकार जिसके लिए मेहनत करता है और जब वह उस मंच पर पहुंचता है। उसके बाद वह आत्महत्या कैसे कर सकता है? सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या किया।उसके बाद कई बातें सामने आई। उसी तरह आकांक्षा दुबे के मामले की भी जांच होनी चाहिए और हर पहलू से जांच होने के बाद कई बातें सामने आयेगी। अब इसमें यह देखना होगा कि इस मामले में क्या सच सामने आता है?जांच होने के बाद और आखिर क्या कुछ निकलता है? बहरहाल केहू दीवाना बा नईहर में के हीरो का यही कहना है कि यह सुसाइड नहीं है और इसकी जांच होनी चाहिए साथ ही इस मामले में न्याय की मांग भी उन्होंने की है।