पटना। रेलवे में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ एआईडीवाईओ युवा संगठन पूरे देश में प्रतिरोध दिवस मना रहा है। इस मौके पर एआईडीवाईओ पटना जिला कमेटी द्वारा पटना स्टेशन पर विरोध सभा का आयोजन किया गया।सभा में यात्रियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। AIDYO पटना जिला इंचार्ज सरोज कुमार सुमन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार पूरे सरकारी उपक्रमों का निजीकरण पूरे जोर-शोर से कर रही है। इसी क्रम में रेलवे का भी निजीकरण कर रही है जिसके कारण आज रेलवे के अंदर लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही है। पूंजीपति अपने अधिकतम मुनाफे के वास्ते कम कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा काम ले रहे हैं जिससे काम का प्रेशर कर्मचारियों पर बढ़ जाता है, यही वजह है कि रेलवे का एक्सीडेंट हो रहा है। सरकार रेलवे में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर रही है। साथ ही साथ एसी कोचों की संख्या बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ गरीब मध्यम वर्ग के लोग के यात्रा का साधन स्लीपर व जनरल कोच को कम कर रही है। साधारण यात्रियों को मजबूर किया जा रहा है कि वे एसी में जाए और अधिकतम पैसे दे। कोच की कमी के कारण आम यात्री आए दिन जनरल मे ठुंसकर जाने को मजबूर है। सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जन विरोधी, गरीब विरोधी, युवा विरोधी, यात्री विरोधी लगातार नीति बनाकर आम जनता के मेहनत की कमाई को पूंजीपतियों की तिजोरी में बंद करवा रही है। ऐसी घोर जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन वक्त की पुकार है। जनता के सामने एकमात्र रास्ता जन आंदोलन है। सभा को संबोधित करने वालों में अनिल कुमार चांद, उपेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, विवेक कुमार सिंह, ललित कुमार, पवन कुमार, सकलदीप सिंह आदि प्रमुख थे।
सभा के बाद सभी ने दानापुर में जाकर DRM ऑफिस में मौजूद एडीआरएम को रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे हैं:-
रेलवे का निजीकरण बंद करो।
रेलवे के सभी खाली पदों को तुरंत भरो।
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच की संख्या बढ़ाओ।
जनसाधारण ट्रेनों की संख्या बढ़ाओ।
सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायत पुनः शुरू करो।
प्रीमियम तत्काल के नाम पर जबरन वसूली बंद करो, कैंसिलेशन चार्ज कम करो।