पटना। कार्यपालक अभियंता,गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल दीघा के इंजीनियर ख्वाजा जमाल नासीर के सेवानिवृति पर सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन प्रमंडल के प्रागंण में किया गया जिसकी अध्यक्षता विभागीय अभियंता प्रमुख इंजीनियर शैलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में
मंच का संचालन महेश चौधरी ने करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।स्वागत गीत आकाशवाणी पटना के लोकगीत कलाकार मोनिका राज एवं उनकी टीम सर्वमंगला संस्कृति मंच के कलाकारों के द्वारा पेश किया गया। कार्यक्रम में सौरभ राज ने अपनी गायकी से खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर अभियंता प्रमुख इंजीनियर शैलेंद्र कुमार एवं अभियंता प्रमुख इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह, बी आर सी करनल डीएस चौहान, अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अजय कुमार सिंह एवं वाल्मी के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अब्दुल मन्नान द्वारा इंजीनियर नासिर के सेवाकाल के दौरान उनके उत्कृष्ट सेवा की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर प्रमंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अभिनंदन पत्र,मोमेंटो एवं उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इंजीनियर नासिर ने आए हुए सभी अतिथियों को बुके एवं गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर इंजिनियर नासिर के स्थान पर पदस्थापित कार्यपालक अभियंता इंजीनियर शिशिर कुमार, इंजीनियर राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।