सिवान के बाहुबली सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के निकाह में तेजस्‍वी यादव ने शिरकत की

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

राष्‍ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के लिए आज अहम दिन है। आरजेडी में तेज प्रताप यादव की नाराजगी के बीच उन्‍हें समझाने की कोशिशें जारी हैं। बिहार में विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों को लेकर आरजेडी व कांग्रेस में फंसे पेच के बीच महागठबंधन कभी भी टूट सकता है।

कांग्रेस आज विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने पर विचार करने जा रही है। इसके पहले बीती रात तेजस्‍वी यादव सिवान में वहां के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के निकाह में शिरकत करने गए थे।

आज शारदीय नवरात्र के सातवें दिन देवी के सातवें स्वरूप कालरात्रि की उपासना हो रही है। पूजा को लेकर उमए़ने वाली भीड़ को नियंत्रित कर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की चुनौती से स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है। बिहार की तमाम बड़ी घटनाओं को एक जगह जानिए इस खबर में।

बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में टूट का खतरा मंडरा रहा है। आरजेडी ने तारापुर व कुशेश्‍वरस्‍थान की दोनों सीटों पर अपने प्रत्‍याशी दे दिए हैं। जबकि, कांग्रेस को इसपर आपत्ति है। कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्‍याशी दे दिए हैं।

माना जा रहा है कि अगर नाम वापसी के दिन तक मामला नहीं सुलझा तो कांग्रेस कोई बड़ा कदम उठा सकती है। इस बीच दोनों दल झुकने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष मदन मोहन झा की अध्‍यक्षता में चुनाव की रणनीति बनाएंगे।

गंगा उदवाह योजना के तहत गया जिले में बन रहे रबड़ डैम और गंगाजल की पूरी योजना का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया जाएंगे। वे अबगिल्ला पहाड़ी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

तेज प्रताप यादव के तेवर अभी भी गर्म हैं। उन्‍हें समझाने की कोशिशों के बीच मां राबड़ी देवी के प्रयास अभी तक नाकाम रहे हैं। तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के साथ विवाद से इनकार किया है, लेकिन यह भी कहा है कि उन्‍हें आरजेडी से निकालने का दम किसी में नहीं है।

इसके पहले सोमवार को तेजस्‍वी यादव ने आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के सिवान में हुए निकाह में शिरकत की। समारोह में आरेजडी के अब्‍दुल बारी सिद्दीकी सहित कई अन्‍य नेता भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *