प्राइस अप लाईफ डाउन” नाटक से महंगाई से त्रस्त आम जनता की पीड़ा को दर्शाया

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- DESK)

खगौल। सदा लोक मंच ने लॉकडाउन समाप्ति के बाद हर शनिवार नुक्कड़ संवाद श्रृंखला की पुनः शुरुआत की। नयी कड़ी में उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नाटक “प्राइस अप लाईफ डाउन” की प्रस्तुति की गयी। खगौल स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड में गीत – “किसको विपदा सुनाएं रे भाई !
जिधर देखो उधर महंगाई,
हर तरफ घनघोर ये छाई, गँवाई ज़्यादा कम कमाई, खाने – पीने पर बन आयी, कैसे निपटें समझ न आयी, अब तो जीने पर भी आफत आयी, हाय महंगाई – हाय हाय महंगाई “, से नाटक की शुरुआत हुई।

नाटक में बेतहाशा बढ़ती जा रही महंगाई से त्रस्त आम जनता , गरीब , बेरोज़गारों की पीड़ा को दर्शाया गया। अन्न , वस्त्र , खाद्य तेल , दाल , चीनी , पेट्रोल , डीजल, रसोई गैस , ट्रेन , बस , ऑटो का भाड़ा , दवाई , स्कूल की फीस , कॉपी – किताब महंगे हो गए हैं। जिससे आमजन की परेशानी असहनीय हो गयी है।

कोरोना महामारी से पहले ही काम – धंधे , कारोबार , रोज़गार , कमाई पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ बेलगाम महंगाई ने कमर तोड़ दी है। नाटक में महंगाई के मारे पात्र अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं। हैरान परेशान ये पात्र इस बेलगाम महंगाई से मुकाबला करते हुए हारते नज़र आते हैं।

निराशा से कह उठते हैं – ” कोई तो हमारी तकलीफ समझो , इस महंगाई पर लगाम लगाओ। ” नाटक के अंत में डॉ गौतम भारती ने दर्शकों को कोरोना से बचाव के उपाय को निरंतर अपनाने एवं वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की।

कलाकारों में – रामनाथ प्रसाद , शिवम कुमार, प्रेमराज , उदय कुमार , राजीव रंजन त्रिपाठी शामिल थे। विशेष सहयोगी के रूप में समाजसेवी अनिल सिन्हा , सूरज कुमार , डॉ गौतम भारती उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *