खगौल में घर-घर जन्माष्टमी की धूम, ठाकुर बारी मंदिर में पूजा आराधना के लिए जुटे श्रद्धालु

PATNA , KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)

● रात बारह बजे प्रकट हुए भगवान कृष्ण

● पाबंदियों के बाद जन्माष्टमी पर्व के लिए खुले नगर के मंदिर, जगह जगह हुआ आयोजन

जन्माष्टमी की पूरे खगौल में घर-घर धूम रही। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद लगी पाबंदियों के खत्म होने के बाद कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया। लाल चौक स्थित लखन लाल ठाकुरबाड़ी मंदिर में रात ठीक 12 बजे कृष्ण जी प्रकट हो गए ।

 

कान्हा के जन्म से पहले मंदिर में महिला श्रद्धालुओं एवं पुजारी सुभाष चन्द्रमणि तिवारी द्वारा गाए जा रहे भजन कीर्तन के साथ भक्ति मय माहौल था। भक्तों को इस बात का इंतजार था कि कब वो घड़ी आएगी जब नंदलाल के जन्म की घोषणा होगी और मंदिर में मौजूद श्रद्धालु इस अद्भुत नजारे को देख सकेंगे। रात को बारह बजे घंटा व शंख की ध्वनि के साथ भगवान की आरती से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

 

लाल चौक स्थित लखनलाल ठाकुर बारी मंदिर में पुजारी सुभाष चन्द्रमणि तिवारी, मुन्ना कुमार,नंद बाबा ने सोहर एवं बधाई गाकर पूजा अर्चना कराया। इस अवसर पर शाम से ही यहां पर जुटी महिलाओं ने भजन कीर्तन गाना शुरू कर दिया था जो रात बारह बजे तक चला।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार गुप्ता,अरुण कुमार गुप्ता, भोला प्रसाद , दिनेश कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता , कविता गुप्ता, निर्मला गुप्ता , वीणा वर्मा, चंदू प्रिंस आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *