केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का काफिला पहुंचा हाजीपुर, हाजीपुर में करना पड़ा विरोध का सामना

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- DESK)

लोजपा (पारस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस सोमवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं ने पारस का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद पारस का काफिला हाजीपुर पहुंचा, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

हाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया है। दरअसल, केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पारस अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे हैं। काफी लंबे समय से लोजपा कार्यकर्ता पशुपति पारस के स्वागत की तैयारी में लगे हुए थे।

वहां पहले से घात लगाकर बैठे एक शख्स ने पारस पर स्याही फेंक दी लेकिन स्याही पारस तक नहीं पहुंची। इस दौरान पारस के आसपास खड़े कई कार्यकर्ताओं के कपड़े पर स्याही पड़ा, जिसकी वजह से उनके कपड़े खराब हो गए।

चिराग व पारस दोनों ही लोजपा पर अपना अधिकार जता रहे हैं। पिछले महीने पशुपति पारस ने चिराग को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से चिराग को हटा दिया। इसके बाद चिराग पार्टी पर अपना दावा करते हुए चुनाव आयोग व कोर्ट पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *