भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई का हुआ शपथ ग्रहण

प्रांतीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न
LALGANJ, PRATAPGARH (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार मे सम्पन्न हुआ. वहीं महासंघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक ने सच की अभिव्यक्ति के साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार पर आधारित पत्रकारिता के मिशन को मजबूती का प्रस्ताव पारित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया तथा जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया. प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने तहसील इकाई की नवनिर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मिश्र मदन तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुध्न पाण्डेय, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, महामंत्री विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष साकेत मिश्र, आय-व्यय निरीक्षक सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश तिवारी, संगठन मंत्री सुशील सिंह, संयुक्त मंत्री शिवकरन चतुर्वेदी, जिला प्रतिनिधि मनोज त्रिपाठी, दीपेन्द्र तिवारी, रामू मिश्र, मण्डलीय प्रतिनिधि सरवर आलम, राजेन्द्र मिश्र, आईपी मिश्र को महासंघ के नियमो का प्रतिज्ञान कराया. निवर्तमान अध्यक्ष देवानंद मिश्र ने कार्य समिति की बैठक की प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम राम नारायण ने पत्रकारों से जनता से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए जाने मे जागरूक भूमिका के जरिए योगदान पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र मे नागरिक अधिकारों की सुरक्षा तथा इसे मजबूत बनाए रखने मे आज मीडिया की सशक्त भूमिका सर्वोपरि आंकी जा रही है। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी आनलाइन संबोधन मे पत्रकारो से सच की आवाज को मजबूत बनाए रखने मे स्वतंत्रता आंदोलन के प्रहरी के रूप से सचेत भूमिका का आहवान किया. राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय ने पत्रकारो से कहा कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के मिशन को हर जोखिम उठाते हुए आगे बढ़ाने का संकल्प लें। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने सनसनीखेज तथा पीत पत्रकारिता से दूर रहते हुए सामाजिक सरोकारों के प्रति महासंघ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। समारोह मे प्रयागराज, बलिया, लखनऊ, कौशाम्बी, जौनपुर आदि जिलो तथा कुण्डा एवं स्थानीय पत्रकारों को कोरोना महामारी से बचाव मे जागरूकता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं आयोजन समिति ने एसडीएम राम नारायण तथा तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश तथा कोतवाल संजय यादव को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र व संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय तथा मथुरा प्रसाद धुरिया एवं अजय पाण्डेय, शिवाशंकर पाण्डेय, सच्चिदानंद मिश्र को भी मिशन पत्रकारिता 2020 के सारस्वत सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन समिति के संयोजक डा.आशीष सिंह ने अतिथियो का स्वागत तथा तहसील अध्यक्ष सुरेश मिश्र मदन ने आभार जताया। समारोह को कुलदीप शुक्ला, संतोष केसरवानी, रामलखन चौरसिया, अखिलेश मिश्र, राजेन्द्र सिंह, मधुसूदन सिंह, माधवेन्द्र सिंह, डा. विजय यादव, साहित्यकार संजय शुक्ल, कुण्डा अध्यक्ष कुलदीप विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर चंद्रशेखर तिवारी, मनोज सिंह, सुरेन्द्र तिवारी सागर, बाबा नरेन्द्र ओझा, प्रमोद सिंह, अशोकधर दुबे, उमेश तिवारी, प्रेम मिश्र, राहुल मिश्र, जेके वर्मा, राकेश त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, संजीव त्रिपाठी, सुमित वत्सल, जाकिर अली, आनंद त्रिपाठी, आशुतोष द्विवेदी, राजीव तिवारी, अनूप त्रिपाठी, शुभम श्रीवास्तव, सौरभ शास्त्री, लवलेश शुक्ला आदि रहे।


पत्रकारों की सुरक्षा पर रहा ध्यान
पत्रकारों की सुरक्षा तथा मान्यता समेत प्रदेश कार्य समिति मे पारित हुये कई प्रस्ताव
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक मे कई प्रस्ताव पारित किये गये. कार्य समिति ने महासंघ के सदस्यता अभियान के साथ पत्रकारों की सुरक्षा तथा उन्हें निशुल्क आवास व चिकित्सा बीमा तथा समान रूप से निशुल्क परिवहन यात्रा एवं मान्यता से जुडे प्रस्ताव भी पारित किये. महांसघ ने पारित प्रस्तावों को सीएम को संबोधित करते हुए एसडीएम राम नारायण को ज्ञापन भी सौंपा. कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया व संचालन महासचिव एवं पत्रकार उत्पीडन प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया. महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावो को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र तथा राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय ने सर्वसम्मत से अनुमोदित किया. ज्ञापनदाताओं मे महांसघ के मुख्य प्रदेश महासचिव सच्चिदानंद मिश्र, साहित्य प्रकोष्ठ के प्रभारी रामलखन चौरसिया, सदस्यता सह प्रभारी संतोष केसरवानी, महासचिव कुलदीप शुक्ला, प्रयागराज जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, महासचिव राजेन्द्र सिंह, बलिया जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह, महासचिव शिवाशंकर पाण्डेय, अनुशासन जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. विजय यादव, जौनपुर जिलाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह, कुण्डा तहसील अध्यक्ष कुलदीप विश्वकर्मा, लालगंज तहसील अध्यक्ष सुरेश मिश्र मदन प्रमुख रूप से रहे।

सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार की मजबूती व सच की अभिव्यक्ति है पत्रकारिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *