सामुदायिक रसोई प्रारंभ करवा निशुल्क भोजन की करवाई गई व्यवस्था

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों व उनके स्‍वजनों के अलावा सभी जरूरतमंद परिवारों, गरीब, मजदूर, दिव्यांग, निराश्रित व असहायों के रोहतास जिला प्रशासन (Rohtas District Administration) का तरीका अब पूरे राज्‍य में लागू किया जाएगा।

बता दें की इसके लिए राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आदेश निर्गत कर रोहतास मॉडल (Rohtas Model) को सभी जिलों में लागू करने के लिए कहा है।

आपको बता दें की डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि समीक्षा के दौरान उन्होंने यहां के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के स्‍वजन के लिए सामुदायिक रसोई प्रारंभ करवा निशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों व उनके स्‍वजन के लिए वाट्सएप व फोन कॉल के माध्यम से घर तक भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया की होम आइसोलेशन वाले मरीजों व उनके परिवार तक निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाला रोहतास पहला जिला है। समीक्षा में इस कार्य से प्रभावित हुए आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने रोहतास मॉडल को पूरे सूबे में लागू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *