कोरोना मरीजों एवं जरूरतमंदों के लिए आगे आए श्याम प्रेमी ग्रुप

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

13 मई कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए श्याम प्रेमी ग्रुप के द्वारा ऑक्सीजन बैंक की सेवा के साथ-साथ दवा और खाना पहुंचाने की सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है ।

श्याम प्रेमी चेतन थीरानी ने बताया कि काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को लगातार दिया जा रहा है तथा अब बीमारी की विभीषिका को देखते हुए जरूरतमंदों को निशुल्क खाना पानी और दवा घर पर या अन्य स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था श्याम की रसोई के नाम से प्रारंभ की गई है थीरानी ने बताया कि यह सेवा पटना में पांच अलग-अलग जगहों पर प्रारंभ की गई है जिससे कि जल्द से जल्द भोजन जरूरतमंदों को पहुंचाया जा सके “ हमारा एक ही सपना भूखा सोए ना कोई अपना”।

चेतन थीरानी ने बताया कि जरूरतमंदों को मोबाइल नंबर 8873334444,8709765778,9386897888, 89693 42507 पर कॉल करके बताना होगा कि कितने व्यक्ति का खाना उन्हें किस स्थान पर चाहिए श्याम की रसोई द्वारा उन लोगों के लिए भोजन निशुल्क वहां पहुंचा दिया जाएगा यह सेवा चेतन थीरानी , सोनू चिरानिया , रोहित ईरानी , रोशन अग्रवाल के द्वारा दी गई आज जरूरतमंदों के बीच लगभग डेढ़ सौ पैकेट भोजन का वितरण किया गया जिसमें लगभग 10 कोरोना मरीज परिवार तथा अन्य जरूरतमंद शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *