होली मिलन के लिए सवर्ण मोर्चा ने चलाया जन सम्पर्क अभियान

JAMUA (BNN- डेस्क)|

झारखण्ड संवाददाता 

होली की परंपरा को जीवंत रखने के लिए सवर्ण समाज के युवा प्रतिनधि मण्डल के द्वारा हीरोडीह थाना क्षेत्र के पालमो,पाण्डेयडीह, पतारडीह,चुंगलखार, धुरेता,कटारियाटांड़,चरघरा,प्रतापुर , समेत दर्जनाधिक गांवों में सोमवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया गया.

बता की अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के जमुआ प्रखण्ड इकाई द्वारा 24 मार्च को जमुआ इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय के पीछे के मैदान में होली मिलन का आयोजन किया गया है. उक्त आयोजन को सफल करने के लिए गांव गांव में जाकर जनसम्पर्क एवं पर्चे पम्पलेट बांटने का कार्य किया जा रहा है.

इस कार्य मे सवर्ण समाज के दर्जनाधिक युवा लगे हैं. इस कार्य मे सवर्ण समाज के युवा कार्यकर्ता कुलदीप कुमार राय (जगर्नाथडिह)
पवन सिंह अहरडीह, संजू राय परगोडीह, विकाश मिश्रा मिर्जागंज, मंगलेश कुमार मिश्रा मिर्जागंज, प्रमोद मिश्रा मिर्जागंज, सुनील राय सकरडीहा अजय दुबे सहित कई लोग थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *