मार्शल आर्ट के एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन जे. एन. एल कालेज परिसर में हुआ आयोजित

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

पटना जिला जूडो संघ के द्वारा खगौल स्थित जगत नारायण लाल महाविद्यालय में एक दिवसीय मार्शल आर्ट का सेमिनार रखा गया. जिसमें शामिल सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन के साथ-साथ कालेज की छात्राओं को आत्मरक्षा का हुनर सिखाया.

इस दौरान खिलाड़ियों ने काता , योगा, कमीशन फाइट, चक्रासन, फ्री फाइट , जिमनास्टिक , रोलिंग फॉलिंग,टाइगर जंप, स्ट्रेचिंग इत्यादि का प्रदर्शन कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाया. इस डेमोंसट्रेशन के संचालक पटना जिला जूडो संघ के सचिव विजय लाल यादव और उनके सभी खिलाड़ी जिनमें प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, इंद्र ज्योति राय , प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी , पल्लवी, उमा भारती , प्रियांशु ,नेहा यादव ,नीतीश कुमार, विवेक कुमार प्रेम कुमार, अमन कुमार और आलोक कुमार ने भाग लिया.

वही खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को देखकर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ एवं सराहना किया और कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को भी मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *