ट्रांसपोर्टरों का होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल 

पटना। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार की राज्य कमेटी की बैठक चंचल मुखर्जी की अध्यक्षता में जमाल रोड सूरज कंपलेक्स पटना में संपन्न हुई। बिहार में सर्वप्रथम 9 सितंबर 2024 को हुए राज्यव्यापी महाधरना के सफलता पर बिहार के सभी परिवहन कर्मियों को राजकुमार झा महासचिव ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने बधाई दिया। पटना में ऑटो रिक्शा,ई रिक्शा से जुड़े चालकों ने शत- प्रतिशत परिचालन बंद कर धरना को सफल किया। उन सबों को धन्यवाद दिया गया। खास का महाधरना की सफलता के लिए बने स्वागत समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, सचिव बिजली प्रसाद को धन्यवाद दिया गया। बैठक में यह चर्चा किया गया कि सफल आंदोलन के बाद भी सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते आंदोलन को और तेज करने की आवश्यकता है। सरकार की नीति कॉर्पोरेट पक्षी व ओला उबर ऐसे विदेशी कंपनियों को बढ़ावा देना है, देसी स्वरोजगार को समाप्त कर जुड़े लोगों को बड़े कंपनियों के हवाले करके आर्थिक शोषण का शिकार बनाने की नीति है। इसको देखते हुए 20 सितंबर 2024 से 30 सितंबर तक कमिश्नरी स्तर पर महाधरना आयोजित किया जाएगा।मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया में महाधरना के बाद दशहरा, दिवाली, छठ पर्व को देखते हुए दो माह आंदोलन स्थगित कर बड़े आंदोलन की हम तैयारी करेंगे।विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार 5 दिनों का राजव्यापी परिवहन कर्मियों का हड़ताल की जाएगी।इसकी तैयारी के लिए अक्टूबर माह में बस मालिक,ट्रक मालिकों का भी बैठक कर पांच दिवसीय हड़ताल में भाग लेने एवं सफल बनाने में सहयोग मांगा जाएगा। पूरा परिवहन उद्योग भारत सरकार, राज्य सरकार के गलत नीतियों का शिकार है।बस, मिनी बस, ट्रक, टैंकलोरी, ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, मोटर कैब से जुड़े चालकों की दो माह में लगातार बैठक की जाएगी। बिहार के सभी जिलों में जत्था निकालकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ताकि वर्ष 2002 में जो ट्रांसपोर्टरों की राजव्यापी अनिश्चितकालीन शत-प्रतिशत सफल हड़ताल हुई थी उसके बाद यह अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा। पप्पू यादव अध्यक्ष पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ, सचिव बिजली प्रसाद, सत्येंद्र कुमार,प्रभात सिंह, मोहम्मद जहांगीर उर्फ लड्डू,गौतम घोष, अजीत यादव,मोहम्मद इलू, संजय शाह,सुनील कुमार, मनोज कुमार, संतोष चौधरी, प्रमोद गुप्ता, पप्पू, रवि रंजन सोनी, मनोज कुमार, ई रिक्शा चालक संघ महासचिव ने अपने संबोधन में अनिश्चितकालीन हड़ताल की सफलता के लिए आज और अभी से लग जाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *