रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने 100 बच्चियों को सर्वाइकल टीका निःशुल्क दिया

-एक अक्टूबर से बिहार में बच्चियों को निःशुल्क लगेगा सर्वाइकल कैंसर का टीका : मंगल पांडेय

पटना : एक अक्टूबर से बच्चियों को राज्य भर में सर्वाइकल कैंसर का टीका निःशुल्क दिया गाएगा। 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को आधार कार्ड के आधार पर राज्य के सभी सदर और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर का टीका निःशुल्क मिलेगा। रविवार को पटना के ज्ञान भवन में रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम के कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह घोषणा की। रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किशोर बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका निःशुल्क देनेवाला बिहार पहला राज्य है। पहले चरण में राज्य सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। कैंसर मरीजों में 17 फीसदी सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होते हैं। मंगल पांडेय ने कैंसर मरीजों के इलाज में महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाद कैंसर के इलाज में महावीर कैंसर संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है। बिहार के कैंसर मरीजों को राज्य में इलाज की सुविधा की शुरुआत महावीर कैंसर संस्थान से हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री की मंजूदगी में रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम की ओर से 100 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका निःशुल्क दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम की ओर से महावीर कैंसर संस्थान को मैमोग्राफी वैन दिए जाने की घोषणा भी की। क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ एल बी सिंह के नेतृत्व में पोलियो उन्मूलन अभियान के बाद अब सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की सराहना की। एल बी सिंह ने कहा कि अभी तक रोटरी डिस्ट्रिक्ट बिहार-झारखंड के विभिन्न क्लबों की ओर से दो हजार सर्वाइकल कैंसर टीका निःशुल्क देने की घोषणा हुई है। अगले साल तक यह संख्या 5 हजार तक जा सकती है। इस अवसर पर वैज्ञानिक सत्र में महावीर कैंसर संस्थान की चिकित्सा निदेशक डॉ मनीषा सिंह, एसोसिएट निदेशक डॉ विनीता त्रिवेदी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार, डॉ श्रुति खेमका, डॉ अंजलि कुमारी, डॉ अविनाश उपाध्याय, डॉ मिताली ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान, रोटरी पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन ने संबोधित किया। इस अवसर पर रोटरियन आशीष बंका, चिंतन जैन, शिल्पी चाचान, डॉ अमिताभ बंका, डॉ ॠचा चौहान, डॉ प्रगति सिन्हा, गोपाल खेमका, डॉ बी पी सिंह, डॉ अविनाश पांडेय, डॉ प्रीतांजली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *