सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने किया शिक्षकों और टॉपर्स छात्रों को सम्मानित

पटना : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने सम्मानित किया। संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बोरिंग रोड स्थित ए एन कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सह प्रतिभा सम्मान समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों के सभी विषयों के 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में 80 प्रतिशत से अधिक तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के 100 छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में इस वर्ष के 50 क्वालिफाइड सीए भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के संस्थापक सीए बिनय कुमार, संस्थान के प्रबंध निदेशक सीए विवेक कुमार व कार्यकारी निदेशक एच एस तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद अतिथिओं द्वारा शिक्षकों, छात्रों एवं सीए को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सभी सम्मान पाने वाले लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने से अन्य शिक्षकों को भी और बेहतर ढंग से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।  सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के संस्थापक सीए बिनय कुमार ने कहा कि बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। आज हमने इस सम्मान समारोह के माध्यम से दसवीं एवं बारहवीं की  परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है। सफल छात्रों ने न सिर्फ अपने माता – पिता बल्कि अपने शिक्षकगण का भी मान बढ़ाया है। वहीं अपने संबोधन में संस्थान के प्रबंध निदेशक सीए विवेक कुमार ने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों एवं बच्चों के लिए भी प्रेरणा श्रोत साबित होगा। इससे उन्हें कार्य को और बेहतर ढंग से करने का प्रोत्साहन मिलेगा। संस्थान के कार्यकारी निदेशक एच एस तिवारी ने समारोह में सम्मान पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है और इस जिम्मेदारी को इन शिक्षकों ने बखूबी निभाया है। कार्यक्रम में सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के सैकड़ों बच्चों सहित संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *