रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने वैशाली में किया नेत्र ज्योति सेवा का शुभारंभ

— निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने कराया जाँच

हाजीपुर : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने प्रज्ञा नेत्रालय, हाजीपुर के सहयोग से ग्रामीण सेवा योजनाओं के अंतर्गत नेत्र ज्योति सेवा का शुभारंभ किया। इस नेत्र ज्योति सेवा का उद्घाटन डीजी रोटेरियन बिपिन चाचण व फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचण द्वारा किया गया। इसके पश्चात आगत अतिथियों द्वारा नेत्र ज्योति सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नवादा खुर्द, हाजीपुर स्थित जगदम्बा स्थान परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने नेत्र का जाँच कर उपचार कराया। मौके पर उपस्थित डीजी रोटेरियन बिपिन चाचण ने बताया कि इस नेत्र ज्योति सेवा के शुभारंभ से वैशाली जिले के 250 ग्राम पंचायत के लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी।

इस शिविर के माध्यम से हमारा लक्ष्य 50,000 लोगों तक फायदा पहुँचाना है। वहीं अपने संबोधन में डिस्ट्रिक्ट की फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचण ने अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाने की अपील की। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन ने कहा कि इस नेत्र ज्योति सेवा के महाअभियान के तहत लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच और ऑपरेशन, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जाँच, विदेशी मशीनों द्वारा निःशुल्क आँख एवं चश्मा जाँच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका, क्लब के पूर्व अध्यक्ष चिंतन जैन, कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया, संदीप चौधरी, निशांत गाँधी, राहुल केजरीवाल, अजय मोर, राजीव अग्रवाल, रोशन ढाढ़रिया, सोनू बांका, शिशिर लोहिया, राजेश मित्तल, अप्रजिता केजरीवाल, पोद्दार मयूर, डॉ. अमिताभ बांका, सीए नेहा बांका, सुनील पोद्दार सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *