फुलवारी में नाटक मच्छर से टक्कर की हुई प्रस्तुति

फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे निर्देशित नाटक- “मच्छर से टक्कर” की प्रस्तुति वाल्मी, फुलवारीशरीफ, पटना में की गई।
नाटक की शुरुआत सौरव राज के स्वरबद्ध गीत- मच्छर से टक्कर लेना है, मच्छरदानी में ही सोना है, गंदा पानी हटाएंगे, मच्छरों को हटाएंगे, डेंगू दूर भगाएंगे…. से की गई ।
नाटक के माध्यम से यह दिखाया गया कि जलजमाव और फेके जाने वाले कचरे के कारण मच्छरों से होने वाली बीमारी फैल रही है इसके लिए सवाल-जवाब करके लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि अपने घर और आसपास की सफाई करें। डेंगू का खतरा बढ़ गया है इसलिए अपने पूरे शरीर को ढक कर रखें। कलाकारों ने बीमारी के लक्षण अचानक तेज सिर दर्द,तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होने की जानकारी दी। इससे बचने के लिए कुलर, पानी की टंकी, फूलदान इत्यादि को सप्ताह में खाली करें तथा धूप में सुखाकर प्रयोग करें अन्यथा जलजमाव और मच्छरों को नियंत्रित करने में लापरवाही पड़ सकती है भारी ।
नाटक के कलाकार महेश चौधरी, मिथिलेश कुमार पांडे,सौरव राज, अमन, करण, रंजन, राहुल, रोहन आयुष एवं दिव्यांशी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *