पहले का जो 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट था,वह आज भी हमलोगों ने बरकरार रखा: राजू तिवारी

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने राज्य मुख्यालय पटना में प्रेस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी में पिछले लगभग तीन वर्ष पूर्व 2021 में बड़ी टूट हुई थी, उसके बाद हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी के शानदार नेतृत्व में और कुशल मार्गदर्शन में हम लोग इस बार लोकसभा चुनाव में जिस तरह पार्टी और परिवार बिखर जाने के बाद विपरीत परिस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं के बदौलत उनके अथक परिश्रम और हमलोग के नेता आदरणीय चिराग पासवान के शानदार नेतृत्व में बिहार में पुनः हम लोगों की पार्टी,पहले की तरह पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के समय से स्ट्राइक रेट जो 100 प्रतिशत था, उसको हमलोग ने जारी रखे हैं। इसके लिए हम अपने नेता और हमारे सभी कार्यकर्ताओं को ,पार्टी के पदाधिकारियों को मैं सबको प्रेस के माध्यम से बधाई देना चाहता हूं। हम लोग को एनडीए गठबंधन में 5 सीट मिली और पांचों सीट हम लोगों ने जीतने का काम किया और हम लोग का स्ट्राइक रेट 100% रहा।हमलोग के नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के पहली बार भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनायें गए, इसको लेकर पार्टी मे खुशी है तथा हर एक कार्यकर्ता उत्साहित है। आगे श्री तिवारी ने कहा कि कल एक बैठक हुई उसमें हम लोगों ने अपने सभी सांसदों तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी को हम लोग 29 जून को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में नवनिर्वाचित सांसद तथा भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री बनने पर उनका सम्मान समारोह करेंगे। बिहार के सभी प्रमुख कार्यकर्ता व नेता आएंगे उनका भी हम लोग स्वागत और अभिनंदन करेंगे।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रेस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के कोषाध्यक्ष सह सम्मान समारोह प्रभारी सुरेंद्र विवेक, प्रवक्ता जितेंद्र यादव, अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा, कुंदन कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *