खगौल में स्केटिंग रोल वॉल खेल के प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

खगौल। मंगलवार 28 म‌ई को स्केटिंग रोल वॉल खेल के खिलाड़ियों के लिए व्ही एन शर्मा ग्राउंड में प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।ज्ञात हो कि इस खेल की शुरुआत खगौल में पहली बार हुई है। स्केटिंग में 4 साल के ऊपर का कोई भी बालक- बालिका और महिला-पुरुष इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय शाम को 5:00 से लेकर 7:00 बजे तक है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बालक बालिका मोबाइल नं 9006665544 पर कॉल कर सकते हैं।

स्केटिंग रोल बॉल के मुख्य प्रशिक्षक सौरव कुमार जो कि एक ख्याति प्राप्त नेशनल खिलाड़ी है और साथ में उनके सहायक के रूप में सुमित कुमार, पीयूष कुमार और स्पर्श यहां पर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे। मुख्य प्रशिक्षक सौरभ सर का इस ट्रेनिंग सेंटर के अलावा आरपीएस केपर्स स्पोर्ट्स, सिटी सेंटर मॉल दानापुर, दुर्गा मॉप्ले अपार्टमेंट राजापुर पुल, दुर्गा मरीन ड्राइव अपार्टमेंट में भी प्रशिक्षण केन्द्र चल रहा है। सौरभ सर का कहना है कि बच्चे यहां पर रोल बॉल स्केटिंग में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर सरकार की योजना के अनुसार नौकरी पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *