मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम- 11/ समस्तीपुर 42 रनों से हुआ विजयी

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| शनिवार को समस्तीपुर मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अशोक माहेश्वरी अपनी पूरी टीम के साथ दानापुर मण्डल के नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किये तथा साथ ही साथ दानापुर मण्डल मे खेल सुविधाओं का भी जायजा लिए. इसी क्रम मे डीआरएम/दानापुर एकादश तथा डीआरएम/समस्तीपुर एकादश के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.


डीआरएम/समस्तीपुर एकादश के कप्तान श्री अशोक माहेश्वरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। डीआरएम/समस्तीपुर एकादश के बल्लेबाजों ने श्री रत्नेश/वरीय मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता के 41 रनो की पारी के बदौलत 149 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में दानापुर की टीम 108 रनों पे ऑल आउट हो गयी। डीआरएम/समस्तीपुर एकादश ने इस मैच को 42 रनों से जीत लिया। डीआरएम/दानापुर एकादश के कप्तान श्री सुनील कुमार, मण्डल रेल प्रबन्धक ने इस जीत के लिए डीआरएम/समस्तीपुर एकादश को बधाई दी तथा जीवन मे खेल के महत्व पर प्रकाश डाला.


मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन, दानापुर श्रीमती सुप्रिया एवं महिला कल्याण संगठन,समस्तीपुर श्रीमति कल्पना महेश्वरी के साथ संगठन की श्रीमति सोनाली,श्रीमती रुचि आचार्य, श्रीमति चंदा मिश्रा, श्रीमति राशी, श्रीमति फातिमा जफर, श्रीमति पुनम झा एवं श्रीमति रूबी मौजूद रहीं.

इनके अलावा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री बी. बी. गुप्ता,वरीय मण्डल अभियंता (सम.) श्री सुजीत कुमार झा, सहायक मण्डल क्रीडा अधिकारी श्री पंकज कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी एवं मण्डल क्रीडा संघ, दानापुर के महामंत्री श्री श्याम बाबू सिंह, ब्रजेश कुमार, नितिन किशोर, संजय मण्डल, देवशीश सिंह, प्रदीप कुमार तथा अन्य उपस्थित हुए. उद्धघोषक की भूमिका में मो.जफर आजम रहे जिनका साथ श्री बी.बी.गुप्ता ने दिया.
धन्यवाद ज्ञापन श्री राहुल कुमार राय,मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरीय मंडल वित्त प्रबंधक ने किया.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *