नगर पालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल प्रसाद एवं शिक्षिका निशात अफरोज को दी गई विदाई

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|  थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका मध्य विद्यालय में शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां नगर पालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल प्रसाद एवं शिक्षिका निशात अफरोज को भावभीनी विदाई दी गई.

समारोह में मुख्य रूप से खगौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, संकुल समन्वयक अखिलेश कुमार, शिक्षक प्रकाश कुमार, मोहन कुमार पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस आदि उपस्थित थे. उपस्थित वक्ताओं ने दोनों शिक्षकों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि शिक्षक विमल प्रसाद एवं शिक्षिका निशात अफरोज ने स्कूल में लंबे समय तक सेवा की है. उनके कार्यकाल में विद्यालय का सर्वांगीण विकास हुआ है जो सराहनीय है.

इधर विदाई समारोह का संचालन कर रहे शिक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि नगरपालिका मध्य विद्यालय आनंदपुरी में शिक्षक विमल प्रसाद के लगभग चार वर्षों का एवं शिक्षिका निशात अफरोज का लगभग 15 वर्षों का कार्यकाल सकारात्मक रहा और इतने वर्षों के बाद उनकी विदाई इस विद्यालय से हो रही है.

सेवानिवृत्त शिक्षक ने सभी को एकसूत्र में बांध कर चलने का जो काम किया है वही काम वर्तमान प्रधानाध्यापक को भी करनी चाहिए. उनकी लंबी उम्र की सभी ने कामना की. विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. तत्पश्चात् मंचासीन शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय समिति के सदस्यों की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक विमल प्रसाद एवं निशात अफरोज को माल्यार्पण किया गया.

वहीं शिक्षकों की ओर से शॉल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया गया. इधर छात्रों ने भी शिक्षक को उपहारें भेंट की. विदाई समारोह में मुख्य रूप से प्रकाश कुमार, मोहन कुमार पासवान ,मोनाज अहमद , रविन्द्र प्रसाद, अनिल शर्मा, न‌ई प्रभारी प्रधानाध्यापक शाइस्ता बानो, गीता सिन्हा, रेखा गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अन्य संकुल के समन्वयक सहित कई शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वहीं स्थानीय आनंदपुरी निवासी रीतेश कुमार ने बताया कि इनके कार्यकाल में विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई एवं जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया. स्कूल परिसर में किसी भी अवैध व्यक्ति का प्रवेश न हो, इसके लिए वे सदैव सचेत रहते थे. वे हमेशा समय से स्कूल पहुंचते थे.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

One thought on “नगर पालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल प्रसाद एवं शिक्षिका निशात अफरोज को दी गई विदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *