पिछले एक साल में रेलवे में मिली 1.5 लाख लोगों को नौकरी

पिछले 09 साल में रिकार्ड हुई है नियुक्तियां

पटना। वर्ष 2004-14 के बीच मध्य रेल में 04 लाख 11 हजार लोगों को नौकरी दिया गया। जो औसतन लगभग 44 हजार वार्षिक था। जब कि वर्ष 2014-2023 के बीच लगभग 05 लाख लोगों को नौकरी मिली,जो औसतन 50 हजार वार्षिक है। जब कि कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी रेलवे में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
भारतीय रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट,स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर,जूनियर इंजीनियर,टेकनिशियन, कॉमर्शियल क्लर्क
ट्रैक मेंटेनर सहित अन्य पदों पर भी सीधी नियुक्ति दी गई है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 के बीच रेलवे द्वारा विश्व का सब से बड़ा रोजगार भर्ती अभियान चलाया गया। इस के तहत एनटीपीसी पोस्ट हेतु सीबीटी लिया गया।इस परीक्षा में कुल 1.26 करोड़ परीक्षार्थी शामिल हुए,जिसमें 211 शहरों में 726 केंद्रों पर 133 पाली में परीक्षा लिया गया।
इस के साथ ही आर आर सी द्वारा ग्रेड – डी हेतु लिए गए परीक्षा में कुल 1.11करोड़ परिक्षार्थी शामिल हुए।जिस में 191शहरों के 551 केंद्रों पर 99 पाली में परीक्षा ली गई।
इस के साथ रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कार्य गया।
इसके साथ 01 किलोमीटर रेल लाईन के निर्माण में लगभग 33 हजार मानव दिवस रोजगार सृजन किया गया। भारतीय रेलवे की ओर से पिछले वर्ष 5600 किलोमीटर नई रेल लाईन,दोहरीकरण,अमान परिवर्तन के कार्य पूरे किए गए। जिसमें प्रतिदिन 05 लाख से ज्यादा मानव दिवस रोजगार सृजन किया गया।
इसके साथ बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण,आर ओ बी,आर यू बी,स्टेशन पुनर्विकास के भी कार्य पूरे किए गए।
इस वित्तीय वर्ष में रेलवे द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपए का अब तक के सर्वाधिक पूंजीगत व्यय द्वारा परियोजनाओं का कार्य जारी है। जिनसे भी बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेल में भी पिछले वर्ष 662 किलोमीटर रेल लाईन,दोहरीकरण,अमान परिवर्तन के कार्य पूरे किए गए। इस के साथ ही विद्युतीकरण,आर ओ बी,आर यू बी के भी कार्य पूरे किए गए ,जिसमें लगभग 04 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कार्य गया है। विभिन्न परियोजनाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कार्य गया।
इसके साथ 01 किलोमीटर रेल लाईन के निर्माण में लगभग 33 हजार मानव दिवस रोजगार सृजन किया गया। भारतीय रेलवे की ओर से पिछले वर्ष 5600 किलोमीटर नई रेल लाईन,दोहरीकरण,अमान परिवर्तन के कार्य पूरे किए गए। जिसमें प्रतिदिन 05 लाख से ज्यादा मानव दिवस रोजगार सृजन किया गया।
इसके साथ बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण,आर ओ बी,आर यू बी,स्टेशन पुनर्विकास के भी कार्य पूरे किए गए।
इस वित्तीय वर्ष में रेलवे द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपए का अब तक के सर्वाधिक पूंजीगत व्यय द्वारा परियोजनाओं का कार्य जारी है।जिनसे भी बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेल में भी पिछले वर्ष 662 किलोमीटर रेल लाईन,दोहरीकरण,अमान परिवर्तन के कार्य पूरे किए गए। इसके साथ ही विद्युतीकरण,आर ओ बी,आर यू बी के भी कार्य पूरे किए गए ,जिसमें लगभग 04 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *