CM नीतीश कुमार ने की लालू प्रसाद यादव की अच्छी हेल्थ की कामना, कहा- ‘अब अखबारों से ही हाल ले लेता हूं’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य फिलहाल चिंताजनक बना हुआ है। शनिवार की शाम को उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है, जिसके चलते उन्हें निमोनिया भी हो गया था। लालू प्रसाद की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल दिल्ली शिफ्ट किया गया। लालू यादव के समर्थक उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपना दर्द साझा करते हुए उनके हेल्थ की कामना की है।

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर, दिल्ली AIIMS में होंगे भर्ती

दरअसल, नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए लालू प्रसाद यादव की अच्छी हेल्थ की कामना की। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हो जाएं। हम तो पहले भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे, लेकिन उनको देखने वालों ने मेरे बारे में क्या-क्या कह दिया था। तब हमने भी कह दिया कि अब हम अखबार से ही उनके हेल्थ की जानकारी ले लेंगे। अब तो अखबार से ही जानकारी हेल्थ अपडेट मिल जाती है।’

वहीं, लालू यादव के स्वास्थ्य से उनके समर्थक भी काफी परेशान हैं। यहां तक कि, राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने AIIMS अस्पताल के बाहर जमावड़ा भी लगा दिया है, जिसकी वजह से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को समर्थकों को समझाने की आवश्यकता पड़ गई। तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए अपील करते हुए कहा, ‘राजद के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपील है कि लालू प्रसाद को सघन चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत है। अतः किसी भी स्थिति में AIIMS में भीड़ ना लगाएं। अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। कृपया आप जहां हैं, वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।’

ये भी पढ़ें- बसपा के इकलौते नेता जमां खान ने थामा जदयू का हाथ, बोले- ‘मैं अब जनता के वादों को पूरा कर सकता हूं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *