डीआरएम कार्यालय में ही रेलकर्मचारियों और उनके परिजनों के आधार कार्ड में होगा संशोधन

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने मंगलवार को डीआरएम कार्यालय स्थित पश्चिमी द्वार पर “आधार कार्ड संशोधन केन्द्र” का उद्धाटन किया है. अपने उद्घाटन संबोधन में डीआरएम ने कहा कि अब रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. यह सुविधा उन्हें दानापुर रेलवे डीआरएम कार्यालय भवन में मिलने लगा है. इस केन्द्र पर रेलकर्मी एवं उनके परिवारजनों का आधार कार्ड संशोधन किया जाएगा.


आधार कार्ड में सुधार कार्य, कार्यालय समय के दौरान ही सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े चार बजे संध्या तक किया जाएगा. इससे खासकर रेलकर्मियों को काफी लाभ मिलेगा. रेलकर्मी अपना तथा अपने परिजनों का इस सुविधा से लाभ उठा सकेगें. इस को लेकर रेलवे कर्मचारी संगठनों से जुड़े नेताओं ने इस के लिए मंडल के डीआरएम और वरीय कार्मिक अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है कि इस कार्य के लिए अब कर्मचारियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस अवसर पर सुजीत कुमार झा,वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एवं सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मौजूद थे.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *