पत्रकार और कलाकारों ने स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि, 16 दिनों तक उपवास में रहेंगे असलम

PATNA : BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क

देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर खगौल के कलाकारों ने अपने अपने तरीकों से श्रद्धांजलि अर्पित किया है। देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक देव कुमार और उसके कलाकार प्रियान्शु रंजन एवं चैतन्य शेखर आदि ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

सूत्रधार परिवार के महासचिव नवाब आलम ने कहा, ‘खिराजे अकीकत, एक सुरीली विदाई, चली गयी, सब की दीदी। राज डांस ग्रुप के निदेशक राजकुमार एवं कलाकार रिया, ऋचा, जुही, श्रेया, तृष्णा, प्रत्युष ,आशीष सूजल, बिट्टू आदि ने दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया। राज डांस के निदेशक राजकुमार ने कहा , दीदी मर कर भी अमर है।पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के अरुण कुमार, बबलू कुमार आदि कलाकारों ने दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया।

पत्रकार चंद्रशेखर भगत, सुदीप सोनी, रंजीत प्रसाद सिन्हा, सुधीर मधुकर आदि ने भी अपने शोक संदेश में कहा, देश ने अपना अनमोल रत्न खो दिया है। लता जी के चाहने वालों में सबसे भावुक दिखे स्थानीय असलम कुरैशी। जिन्होंने कहा, माँ के निधन से इतने मर्माहत हैं कि अगले 16 दिनों तक उपवास में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *