एएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, खगौल पुलिस ने की कार्रवाई

PATNA : BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

वाहन एवं मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को खगौल पुलिस ने शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक स्कूटी सहित तीन मोबाइल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। शनिवार को एएसपी इमरान मसूद ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी।

खगौल पुलिस ने शुक्रवार को रेल नीर प्लांट के पास अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के संबंध में शनिवार को एएसपी इमरान मसूद ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मुकेश, पुलिस अवर निरीक्षक तरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद सहनी, सिपाही अजय कुमार, सिपाही रघुवीर कुमार पंडित, सिपाही राजीव रंजन कुमार, सिपाही श्रवन कुमार रजक, सिपाही सिराजुद्दीन अंसारी, सिपाही रविंद्र कुमार टीम के साथ रेल नीर प्लांट के सामने स्थित अमरनाथ सिंह के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे।

वहां मौजूद चार संदिग्ध युवकों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की एक बाइक, एक स्कूटी एवं तीन मोबाइल बरामद की। पूछताछ में चारों वाहन चोरों ने अपना नाम व पहचान क्रमश: अनिरुद्ध कुमार पिता अर्जुन राम साकिन लोको कॉलोनी, रिशु कुमार सिंह पिता स्व. संजय कुमार सिंह साकिन लोको कॉलोनी अंतिम क्वार्टर दुर्गा मंदिर के पीछे, अभिषेक कुमार उर्फ राजा पिता भीम यादव साकिन बड़ी खगौल नीमतल्ला रोड कुम्हरटोली, निखिल कुमार उर्फ निखिल यादव पिता बिंदेश्वरी यादव साकिन नवरतनपुर कोयला टाल के रूप में बताया।

सभी खगौल थाना के निवासी हैं। पकड़े गए चारों अपराधियों की बारी-बारी से तलाशी ली गई जिसमें तीन पीस मोबाइल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक होंडा एक्टिवा स्कूटी जिसका रजि.नं. बीआर01एफ एच 6818 एवं एक टीवीएस अपाचे रजि. नं. बीआर 01सीवी 9795 बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि बदमाश वाहन व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे। खगौल थाना अंतर्गत जगत नारायण लाल कॉलेज रोड में दिनांक 24 जनवरी 2022 को रात्रि 9 बजे फुलिया टोला निवासी कृष्णा गोपाल से इन अपराधियों के द्वारा हथियार दिखाकर मोबाइल लूट लिया गया था। लूटा हुआ उपरोक्त मोबाइल इस छापामारी में बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *