दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से 75 विभूतियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

पटना, 08 जनवरी सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से समाज के अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगादान देने वाली 75 विभूतियों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा

दीदी जी फाउंडेशन,पटना (बिहार) की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ. नम्रता आनन्द ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से हर वर्ष की तरह राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से देश को समृद्ध बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया गया है।

डा. नम्रता आनंद ने बताया कि समाज सेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य, गायन, नृत्य, अभिनय, खेल, फैशन, चित्रकला, पर्यावरण ,स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान ,कोरोना योद्धा में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली 75 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र से पूरे भारत वर्ष से आए नॉमिनेशन में से पांच सबसे महत्वपूर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक namrata2106@gmail.com पर अपना नॉमिनेशन भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *