बिहार में कोरोना की तीसरी लहर विस्‍फोटक बन गई, संक्रमण रोजाना दोगुनी रफ्तार बढ़ा

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती दिख रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो कुल 3048 नए मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना का विस्‍फोट हुआ है। इसके पहले गुरुवार को 2379 तो बुधवार को 1659 नए मरीज मिले थे। बीते 31 दिसंबर को मिले कोरोना के 158 मामलों को देखें तो हालात तेजी से बिगड़े हैं।

वर्तमान में राज्‍य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8489 हो गई है। पटना की बात करें तो 24 घंटे के दौरान 1314 नए मरीज मिले हैं। सबसे बड़े हाट-स्‍पाट बनकर उभरे पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या भी सर्वाधिक 5074 हो गई है।

बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान 3048 नए मामले मिले हैं। सर्वाधिक 1314 मरीज पटना में मिले हैं। अन्‍य प्रमुख शहरों की बात करें तो गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130 तथा भागलपुर में 62 नए मरीज मिले हैं।

कटिहार में 99, बेगूसराय में 95, वैशाली में 72, सीतामढ़ी में 67, सहरसा में 61, जहानाबाद में 55, दरभंगा में 52, सारण में 40, औरंगाबाद में 33, किशनगंज में 31, अररिया में 28, समस्तीपुर में 30 नए मरीज मिले हैं। इसके पहले गुरुवार को मिले 2379 कोरोना पाजिटिव मरीजों में भी सर्वाधिक 1407 मामले पटना जिले के ही थे। बुधवार को 1659 तो मंगलवर को 893 नए मामले मिले थे।

संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ जांच में भी तेजी लाई गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 184750 लोगों की कोरोना जांच की गई है। कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ रिकवरी दर तेजी से घटकर 97.20 प्रतिशत हो गई है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना के मामले में बिहार कई राज्‍यों से बेहतर स्थिति में है। कुल मामलों में बिहार देश के राज्‍यों में 10वें नंबर पर है। अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों में भी करीब 80 प्रतिशत को आक्‍सीजन की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *