सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 215 बटालियन सीआरपीएफ ने बाटे सामग्री

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क

विजय कुमार की रिपोर्ट

बुधवार को लखीसराय एवं मुगेंर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र चोरमारा गांव में कैंप लगा कर उसके आसपास गुरमाहा,बिचलाटोला,बरमसिया, कुमारतरी गांव के अति सुदुर नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे लगभग 500 गरीब असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उनलोंगो की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उन्हें पूरा करने के लिए पुलिस महानिदेशक बिहार अमीत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर केरिपुबल पटना संजय कुमार,पुलिस उप महानिरीक्षक रेज मुगेंर,विमल कुमार विस्ट पुलिस उप -महानिरीक्षक रेज मुजफ्फरपुर केरिपुबल जोगेंदर सिंह मोर्य कमाण्डेन्ट 215 बटालियन केरिपुबल,पुलिस अधीक्षक जमुई एवं मुगेंर अन्य अधिकारी के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामवासीयों को उन्नत व खुशहाल बनाने एवं जरूरतमंदो एवं गरीब लचार स्त्री-पुरुष बच्चों के बीच कंबल, साड़ी, स्वेटर, रेडियो सेट मिठाईयों सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए 215 बटालियन के कमाण्डेंट जोगेन्द्र सिंह मोर्य ने सीआरपीएफ के कार्यों की महत्वा व उनके द्वारा किये जाने वाले जन कल्याणकारी के कार्यों के बारे में जानकारी दिये। इस अवसर पर अमीत कुमार पुलिस महानिरीक्षक बिहार केरिपुबल पटना ने उपस्थित चोरमारा, गुरमाहा, बिचलाटोला, बरमसिया कुमारतरी आदि गांव के गरीब-लचार अदिवासी को संबोधित करते हुये बताये की मैं और मेरा सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन आपलोगो के साथ है।

हमलोगो का मुख्य उद्देश्य है की आपलोग का अधारभुत समस्यों को दूर कर आत्मनिर्भर बनाना है इस लिए आपलोग निर्भीक हो कर अपना दैनिक कार्य करते रहे और मुझे साथ दे।साथ ही सभी ग्रामीणों को सुझझाव देते हुए बोले कि जिस प्रकार रोशनी के प्रकाश से अंधकार समाप्त होता है उसी प्रकार मैं अस्वासन देता हूँ की हमारे बीच से जो भी भटके हुये नौजवान-आदीवासी हैं वो पुनः मुख्यधारा में वापस आ जाये उनके जीवन को मैं प्रकाशमय बना दुगा सीआरपीएफ के द्वारा किया गया।

इस प्रकार का पहल गांव के गरीब व अति पिछड़े वर्ग के ग्रामवासीयो के लिए सहयोगात्मक पहल है। वही कंबल, साड़ी, स्वेटर, रेडियो सेट आदि उपहार स्वरूप मिलने पर सभी गांव वाले ने सीआरपीएफ को शुक्रियादा किया।इस अवसर पर अमीत कुमार पुलिस महानिरिक्षक बिहार सेक्टर केरिपुबल पटना ,संजय कुमार, पुलिस उप -महानिरिक्षक रेज मुगेंर,विमल कुमार विस्ट पुलिस उप -महानिरिक्षक रेज मुजफ्फरपुर केरिपुबल सिंह मोर्य कमाण्डेन्ट 215 बटालियन जगन्नाथ जला रेड्डी पुलिस अधीक मुंगेर, जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन,मनोज कुमार द्वितीय कमांड अधिकारी 215 कुणाल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक मुगेंर एस.के.झा,विजेन्द्र कुमार मीणा,बाबु साहब उप-कमाण्डेंट केरिपुबल एवं बरहट अचलाधिकारी रणधीर प्रसाद, बरहट थाना प्रभारी चितरंजन कुमार के साथ-साथ स्थानिय मुखिया व सरपंच के साथ गांव के सभी ग्रामीण वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *