60 विशेष व्यक्तियों को मिला नेशन प्राईड अवार्ड सम्मान 2021

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

पटना, नेशन प्राइड अवार्ड 2021 का आयोजन राज दरबार रेस्टोरेंट पांडे प्लाजा एग्जिबिशन रोड पटना में किया गया। इस आयोजन में 60 लोगों को नेशन प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजन कर्ता प्रसिद्ध उद्घोषक रंजन कुमार ने कहा कि यह दूसरा साल है, जब यह सम्मान समारोह किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता है, जिसमें सामाजिक क्षेत्र और रक्तदान के क्षेत्र के साथ-साथ कला और साहित्य एवं शिक्षा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है।

कोरोना काल को देखते हुए पूरे कार्यक्रम में एहतियात बरता गया सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी एवं गंगापुत्र विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, निरामया ब्लड बैंक के निदेशक राकेश रंजन, बाबा विवेक द्विवेदी, इंस्पैक्टर संजीव कुमार, अरविंद निराला, कुमारी वैष्णवी रहे।

गुड्डू बाबा ने कहा रंजन एंकर बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं, इनका प्रस्तुतीकरण काफी सराहनीय होता है। इस तरह के आयोजन से लोगों में काम करने की प्रेरणा और आत्मविश्वास दोनों बढ़ता है।

ऐसा आयोजन होना चाहिए। इस आयोजन में कला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें बिहारी ब्रदर्स ने धूम मचा दिया कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया इसमें प्रमुख रहे अविनाश सूफियाना, विकास सूफियाना, माही, प्रियंका, मुन्ना जी, रिमझिम, देवराज मुन्ना, सतीश जी, राहुल कृष्णा, रॉकी और निशा मिश्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *