बिहार बोर्ड के 6 शीर्ष छात्र-छात्राएं ‘रमण अवार्ड’ से सम्मानित

पटना : रमण प्रकाश बंका आईपीएस स्मृति ट्रस्ट पटना के तत्वाधान में रविवार को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पटना के साहू जैन हॉल में रमण अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक कुमार सिंह आई०ए०एस० अपर मुख्य सचिव, गामीण कार्य विभाग सह राजस्व एवं भूमि सुधार, बिहार सरकार, पटना ने शहीद रमण प्रकाश बंका के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के अतिरिक्त हरजोत कौर बम्हरा, अपर मुख्य सचिव, युवा, कला एवं संस्कृति विभाग, प्रधान आयकर आयुक्त, बैंक के पदाधिकारीगण, चिकित्सक, अभियंतागण, अधिवक्तागण, सुबोध राम, विशेष आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तिगण एवं ट्रस्टीगणों ने भी शहीद रमण प्रकाश बंका को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

अध्यक्ष ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना उन्होंने अपने शहीद पुत्र रमण प्रकाश बंका की स्मृति में वर्ष 2014 में की थी और ट्रस्ट के माध्यम से वर्ष 2015 से प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड से शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रमण अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। रमण अवार्ड में एक लाख रुपये की राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र सन्निहित है। 2024 में 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ कुल 63 छात्र-छात्राएं सम्मानित हो चुके हैं। इनमें कुल 38 छात्राएं हैं जो 60.3 प्रतिशत है। स्पष्ट है कि यह बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक करता है। अभी तक कुल 38 जिलों में 29 जिलों के छात्र-छात्राएं सम्मानित हो चुके हैं। इस साल दसवें रमण अवार्ड वितरण के अवसर पर स्मारिका प्रकाशित की गई जिसे मुख्य अतिथि ने विमोचन किया। मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों ने सिवान जिले के मृतुंजय कुमार, शेखपुरा से प्रिया कुमारी, पटना से तुषार कुमार, पूर्णिया से शिवांकर कुमार, सारण जिले से पलक कुमारी एवं वैशाली से साजिया परवीन को रमण अवार्ड से सम्मानित किया। कई वक्ताओं ने शहीद रमण प्रकाश बंका के उत्कर्ष बलिदान की चर्चा की और कई ने उनके अदम्य साहस और प्रतिभा की चर्चा की। मुख्य अतिथि दीपक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को रमण के चरित्र से प्रेरणा लेने के लिए कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ओम प्रकाश अग्रवाल, अधिवक्ता, माननीय उच्च न्यायालय पटना तथा ट्रस्ट के स्थायी आमंत्रित सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार रमण अवार्ड वितरण कार्यक्रम वर्ष 2015 से चल रहा है और जिस तरह प्रचार-प्रसार हो रहा है, भविष्य में ‘रमण अवार्ड’ बिहार के लिए नोबल प्राईज के समतुल्य हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *