21 दिवसीय निशुल्क मार्शल आर्ट समर कैंप का हुआ समापन

KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

गोल्डन मार्शल आर्ट एकेडमी दल्लू चक खगौल के तत्वधान में 25 मई से 14 जून तक 21 दिवसीय निशुल्क मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन मंगलवार को हुआ। इस समर कैंप में विभिन्न स्कूलों एवं स्थानों से लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया। इस समर कैंप में मार्शल आर्ट के विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। जैसे जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, वुशु, जिम्नास्ट, साइकिलिंग, स्विमिंग। इस प्रशिक्षण में खिलाड़ियों का टैलेंट हंट टेस्ट लिया गया। जिसमें से पांच खिलाड़ियों को एक वर्ष के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान कई अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिए और इस कार्य के लिए गोल्डन मार्शल आर्ट एकेडमी की सराहना किए। यह पूरा प्रशिक्षण विजय लाल यादव के साथ सहयोगी के रूप में ओमकार, सुभम, नीतीश, प्रीति, नेहा, दीपा, अविनाश, राहुल, अमन, खेलो इंडिया खेलो की खिलाड़ी अंकेशा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमे अभिभावक राजेश प्रसाद, डॉ नजर इमाम, डॉ अजीता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन की भरपूर सराहना किया।

इस प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ी ऋषिक आर्यव, युशूफ, यूनुस, नंदनी, प्रीति, शानवी, अभी, संस्कृति, स्नेहल, प्रणव, सन्नी तथा कल्याणी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *